सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरा-सिंहेश्वर पथ (एनएच 106) पर अमहा गांव के समीप शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार चार महिलाएं घायल हो गईं, जबकि सड़क किनारे बंधे एक गाय और एक बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना रात करीब 9 बजे की है, जब एक बारात में जा रही स्कॉर्पियो बोकू मध्य विद्यालय, अमहा के पास पलट गई। स्कॉर्पियो की चपेट में आकर चंद्र मंडल के दरवाजे पर बंधे गाय और बछड़े की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पिपरा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक गंभीर रूप से घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया।
हादसे के विरोध में और मवेशी के मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। शनिवार की सुबह 10 बजे ग्रामीणों ने मृत गाय और बछड़े को सड़क पर रखकर एनएच 106 को जाम कर दिया। इस दौरान बोकू मध्य विद्यालय, अमहा के समीप सात घंटे तक आवागमन बाधित रहा, जिससे सड़क पर मीलों लंबी गाड़ियों की कतार लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता, सीओ उमा कुमारी और अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। प्रशासन की ओर से नियमानुसार मुआवजा देने के आश्वासन के बाद शाम करीब 5 बजे जाम समाप्त हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं