सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत के वार्ड संख्या 4 में गुरुवार रात शराब के नशे में एक युवक द्वारा घर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट करने की घटना सामने आई है। इस घटना में एक महिला समेत उसके दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। घायल परिजनों को प्राथमिक उपचार के लिए छातापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को पीड़ित संतोष शर्मा ने छातापुर थाना में लिखित आवेदन देकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अपने आवेदन में संतोष शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात वे अपने दरवाजे पर बैठकर भोजन कर रहे थे, तभी गांव के ही दीपक शर्मा (पिता-स्व. जगदीश शर्मा) शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे और चदरा को पीटते हुए गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो दीपक ने हथौड़े से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वे घायल होकर गिर पड़े।
शोर सुनकर उनकी मां बुचनी देवी और भाई मुकेश कुमार उन्हें बचाने आए, लेकिन इसी दौरान दीपक के साथ आई कई महिला रिश्तेदारों ने धारदार हथियार से हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया। आवेदन में पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने मारपीट के दौरान घर में रखे नगदी और जेवरात भी लूट लिए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार डरा और सहमा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं