सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर रविवार को एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रामजानकी मंदिर ठाकुरवाड़ी से निकली यह शोभायात्रा पूरे क्षेत्र को राममय कर गई। चार चक्का वाहन, मोटरसाइकिल, घोड़े और पैदल चल रहे सैकड़ों रामभक्त पीले वस्त्र पहनकर राम रथ के आगे श्रद्धा भाव से चल रहे थे।
यह शोभायात्रा गौल चौक, रेलवे स्टेशन, दुअनिया चौक, गोविंदपुर होते हुए एनएच-27 से बांसचौक, तीनटोलिया बड़ी दुर्गा मंदिर, झुमकी चौक, सूरजापुर के रास्ते गोलचौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। यात्रा मार्ग में “जय श्रीराम” के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।
शोभायात्रा में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के वेश में सजे कलाकारों की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। धार्मिक गीतों और जयघोषों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
शोभायात्रा की शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, सीओ आशु रंजन, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी नीतू सिंह, थानाध्यक्ष प्रमोद झा एवं सशस्त्र पुलिस बल के साथ-साथ जनप्रतिनिधिगण भी शोभायात्रा के साथ लगातार मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं