सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत स्थित दाहुपट्टी गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट हो गई। हरि नारायण मेहता और उनके छोटे भाई जयराम मेहता के बीच पहले कहासुनी और गाली-गलौज हुआ, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया।
घटना के दौरान हरि नारायण मेहता ने अन्य लोगों की मदद से अपने छोटे भाई जयराम मेहता, उसकी पत्नी निर्मला देवी और पुत्र सत्यम कुमार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर विमल कुमार विभूति द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं