Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, May 9

Pages

Classic Header

सुपौल टाइम्स

सुपौल टाइम्स

Breaking News
latest

बसंतपुर : चैती दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमाओं का कराया नगर भ्रमण, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, जयकारों से गूंज उठा क्षेत्र

 


सुपौल। चैती दुर्गा पूजा के समापन उपरांत सोमवार की शाम वीरपुर वार्ड नंबर 11 स्थित शिव दुर्गा मंदिर परिसर से माता की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण और भव्य विसर्जन कार्यक्रम श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत शाम करीब 8 बजे प्रशासनिक निगरानी और सशक्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई। सबसे पहले प्रतिमाओं को विधिपूर्वक मंदिर परिसर से निकालकर नगर भ्रमण पर ले जाया गया। यह यात्रा भीमनगर नया बाजार, पुराना चौक, सहरसा चौक होते हुए कटैया स्थित पावर हाउस तक पहुंची। वहां से आगे बढ़ते हुए सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कोसी नदी की उपधारा में श्रद्धापूर्वक किया गया।

नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए जय माता दी के जयघोष करते नजर आए। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय सनातनी श्रद्धालु, युवाओं और युवतियों की उपस्थिति ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम की विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार एवं एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उनके साथ बसंतपुर के अंचलाधिकारी हेमंत कुमार अंकुर, बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर भी मौजूद थे। सुरक्षा को लेकर भीमनगर, वीरपुर, रतनपुर और बलुआ थानों की पुलिस बल को तैनात किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं