Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

आतंकी घटना और पीएम के दौरे को लेकर बढ़ी सतर्कता, चलाया गया वाहन जांच अभियान

 


सुपौल। कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना और मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

पुलिस ने सभी प्रकार के वाहनों को रोक कर उनकी विधिवत तलाशी ली। खासकर मोटरसाइकिलों की डिक्की को खोल कर भी गहन जांच की गई। यह अभियान अवैध कारोबार और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चलाया गया, जिससे असामाजिक तत्वों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार भारत-नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है और वहां से गुजरने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके।

जिला प्रशासन और पुलिस की इस सक्रियता को आमजन से भी समर्थन मिल रहा है। लोग मानते हैं कि ऐसे समय में सतर्कता जरूरी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं