सुपौल। शहर के वार्ड नंबर 26 हटिया रोड में चल रहे अवैध भवन निर्माण को लेकर वृद्ध महिला वार्ड नंबर 26 हटिया रोड निवासी मालती चौधरी (पति स्व0 डॉ० भगवती चौधरी) ने जिला पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने आरोप लगाया है कि स्थानीय रविंद्र कुमार जायसवाल उर्फ पिंटू चौधरी द्वारा नगर परिषद के नियमों को दरकिनार कर पुनः अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
महिला द्वारा किये गए शिकायत के अनुसार नगर परिषद द्वारा पूर्व में कई बार निर्माण कार्य पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी है। महिला ने बताया कि नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत के कारण यह अवैध कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
पीड़िता ने बताया कि 11 जून 2024 को नगर परिषद ने इस अवैध निर्माण को आंशिक रूप से दंडित कर कार्य रोकने का निर्देश दिया था। इसके बाद 19 मार्च 2025 को नगर पालिका भवन उपविधि के तहत निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी किया गया। इस आदेश की एक प्रति थानाध्यक्ष को भी भेजी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
महिला का आरोप है कि रविंद्र कुमार जायसवाल खुलेआम कह रहे हैं कि उन्होंने नगर परिषद और प्रशासन को 'मैनेज' कर लिया है और कोई भी उनका निर्माण नहीं रोक सकता।
बताया कि उन्होंने 17 फरवरी 2025 को कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुपौल को लिखित शिकायत दी थी। इसके अलावा जिला पदाधिकारी सुपौल और आयुक्त कोशी प्रमंडल सहरसा को भी इसकी जानकारी दी गई। पीड़िता ने जनता दरबार में भी 21 फरवरी, 28 फरवरी और 28 मार्च 2025 को आवेदन दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
पीड़िता ने जिला प्रशासन से इस अवैध निर्माण को रोकने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से ईमेल या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से की गई कार्रवाई की सूचना देने का अनुरोध किया है।
कोई टिप्पणी नहीं