- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झंझारपुर से करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
सुपौल। वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार वह ऐतिहासिक दिन आ ही गया जिसका पिपरा वासियों को बेसब्री से इंतजार था। 24 अप्रैल को अमहा पिपरा स्टेशन से रेल सेवा की विधिवत शुरुआत होगी। इस बहुप्रतीक्षित सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंझारपुर के भैरव स्थान मैदान से वर्चुअल माध्यम से करेंगे।
अमहा पिपरा स्टेशन के प्रभारी स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन के बाद पहली ट्रेन 24 अप्रैल को ठीक 11:40 बजे पिपरा स्टेशन से रवाना हुई और दोपहर 2:05 बजे सहरसा स्टेशन पहुँची।
रेल सेवा शुरू होने की खबर मिलते ही पिपरा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने अपने सभी अन्य कार्यक्रमों को स्थगित कर उद्घाटन समारोह में भाग लिया। पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल है और लोग इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस रेल सेवा से पिपरा और आसपास के क्षेत्रों के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे न केवल यातायात में सुविधा होगी, बल्कि रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी खुलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं