सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार की संध्या एनएच 27 पर झाझा गांव स्थित एक होटल के समीप से एक हुडंई कार से 660 बोतल नेपाली दिलवाले देशी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एनएच 27 पर झाझा गांव के समीप एक होटल के पास कार नंबर डीएल 8 सी एन 8882 में प्लास्टिक के बोरा में छुपाकर रखा 660 बोतल नेपाली दिलवाले देशी शराब बरामद किया गया। वहीं कार को भी जब्त कर लिया गया।
बताया कि शराब तस्कर पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब, कार मालिक और अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ उत्पाद मध निषेध अधिनियम के तहत भपटियाही थाना में कांड संख्या 96/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं