Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

डीजी बीएसएपी ए.के. अंबेडकर पहुंचे निर्मली, बचपन की यादें कर गईं भावुक



सुपौल। पटना जाने के क्रम में बिहार सैन्य पुलिस के महानिदेशक (डीजी) ए.के. अंबेडकर शुक्रवार की शाम निर्मली पहुंचे और अपने बचपन की यादों को ताजा किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, निर्मली के आवासीय परिसर में पहुंचते ही वे भावुक हो उठे और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

उन्होंने बताया कि इसी आवास में रहकर मैंने प्राथमिक स्तर की पढ़ाई पूरी की थी। उस समय मेरे पिताजी निर्मली में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे और हम सभी यहीं इस परिसर में रहते थे।

इस अवसर पर निर्मली अंबेडकर मिशन के सदस्यों ने मिथिला की पारंपरिक रीति से डीजी का स्वागत शॉल और पाग पहनाकर किया। इसके पश्चात अंबेडकर भवन पहुंचकर डीजी अंबेडकर ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

उपस्थित लोगों ने डीजी ए.के. अंबेडकर को एक प्रेरणादायक अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

मौके पर सुपौल के पुलिस अधीक्षक शैशव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजू कुमार रंजन, थाना अध्यक्ष सियावर मंडल, अंचल अधिकारी विजय प्रताप सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं