Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से युवती की मौत, खुशी का माहौल बदला मातम में




सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के तीनटोलिया गांव में शनिवार रात शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, चिलौनीउत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित तीनटोलिया गांव में स्वर्गीय अरुण कारक की दूसरी बेटी शिक्षा की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। स्टेज प्रोग्राम देखने के लिए बड़ी संख्या में गांववासी और रिश्तेदार जुटे थे। इसी दौरान, अर्जुन कारक की बेटी बबीता (19 वर्ष) भी कार्यक्रम देख रही थी। रात करीब 11 बजे अचानक गोली चलने की आवाज आई, और गोली सीधे बबीता को जा लगी। गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़ी।

घटना के बाद समारोह में भगदड़ मच गई। गंभीर रूप से घायल बबीता को परिजन आनन-फानन में सीमराही रेफरल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर फैलते ही मृतका के घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतका के पिता अर्जुन कारक दिल्ली में रोजी-रोटी के लिए काम करते हैं। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही वे दिल्ली से रवाना हो गए हैं। इधर, शादी के लिए आई बारात को भी जल्दबाजी में शादी करवा कर लड़की की विदाई करानी पड़ी।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भीड़भाड़ वाले समारोह में गोली किसने चलाई।

एसडीपीओ वीरपुर सुरेंद्र कुमार ने भी सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने समारोह की वीडियोग्राफी करने वालों सहित चार लोगों को थाना लाकर पूछताछ के निर्देश दिए। पूछताछ जारी है, लेकिन अब तक फायरिंग करने वाले की पहचान नहीं हो सकी है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही मामले की सघन जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिजनों के अनुसार, मृतका का अंतिम संस्कार उसके पिता के दिल्ली से लौटने के बाद किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं