सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सड़ियारी गांव के पास गुरुवार को प्रतापगंज-छातापुर मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।
घायल व्यक्ति की पहचान भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 4, महुआ टोला निवासी मो. अख्तर (60 वर्ष) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वे मदरसा के हाफिज के साथ स्कूटी पर सवार होकर सुरजापुर से लौट रहे थे। इसी दौरान सड़ियारी स्थित बगीचा के समीप प्रतापगंज से सुरजापुर की ओर जा रही बीआर11जे 8441 नंबर की हाइवा ने अनियंत्रित होकर उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मो. अख्तर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े, जबकि स्कूटी चला रहे हाफिज को मामूली चोटें आईं।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हाथ और पैर में गंभीर फ्रैक्चर की पुष्टि करते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर हाइवा को जब्त कर लिया। हाइवा पर सड़क निर्माण में उपयोग होने वाला कंक्रीट लोड था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं