सुपौल। वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर स्थानीय निवासी स्व. सकलदेव यादव के घर में रखा सारा सामान और एक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशामक विभाग और विद्युत विभाग को फोन कर सूचना दी। बिजली आपूर्ति को तत्काल बंद कर दिया गया ताकि आग पर काबू पाने में किसी प्रकार की समस्या न हो। हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
करीब आधे घंटे बाद अग्निशामक की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर नियंत्रण पाया गया। तब तक घर का पूरा सामान और एक बाइक जल चुकी थी।
घटना की सूचना मिलने पर वीरपुर थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जानकारी ली और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं