Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : सीएचसी में रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक, शासी निकाय और कार्यकारिणी समिति का हुआ पुनर्गठन



सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी सभागार में बुधवार को बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव के पत्रांक के आलोक में शासी निकाय और कार्यकारिणी समिति का नए सिरे से गठन किया गया।

बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधन और देय सुविधाओं से जुड़े कई प्रस्तावों को पारित किया गया। सीएचसी में भ्रष्टाचार की शिकायतों को दूर करने और परिसर के सामने अतिक्रमण हटाने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में रोगी कल्याण समिति के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत नहीं किए जाने पर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया कि अगली बैठक में यह जानकारी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए।

बैठक के दौरान बीडीओ ने बताया कि रोगी कल्याण समिति के तहत 9-10 सदस्यीय शासी निकाय और सीएचसी प्रभारी की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कार्यकारी समिति का गठन किया गया है। नए प्रावधान के अनुसार, कार्यकारी समिति द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय को शासी निकाय से अनुमोदित कराना आवश्यक होगा।

बैठक में आउटसोर्सिंग के तहत सफाई कार्यों की सतत निगरानी और मरीजों को दिए जाने वाले भोजन में प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंधित करने की हिदायत दी गई। साथ ही, रोगी कल्याण समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने का निर्देश दिया गया।

मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. नवीन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक रविंद्र नाथ शर्मा, प्रमोद चंद्र बोथरा, सुशील कुमार मोदी, एएनएम सरिता कुमारी, केआरपी पूनम पाठक, अनवर अहमद, कंचनमाला, जनार्दन सरदार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं