Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, केंद्र सरकार से की जवाब की मांग



सुपौल। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में सदर प्रखंड के बरूआरी रेलवे स्टेशन से शहीद मनोज सिंह स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।

मार्च के दौरान श्री झा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला पूरे देश को झकझोर देने वाला है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी करते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कश्मीर की शांति अब आतंकियों की मेहरबानी पर टिकी है? क्या देश का चौकीदार सो रहा था? क्या नोटबंदी और अनुच्छेद 370 जैसे कदमों से आतंक खत्म नहीं हुआ?  

कैंडल मार्च में सुमन कुमार झा, चंचल कुमार सिंह, ललन कुमार झा, अरविंद कुमार, रोहित कुमार झा, दौलत कुमार झा, निखिल कुमार सिंह, प्रमोद कुमार झा, महादेव, मनी कुमार सिंह, घूरन कुमार सिंह, शिव शंकर गुप्ता, और अमरेश कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे। सभी ने आतंक के खिलाफ एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कोई टिप्पणी नहीं