सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के कुनौली थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुए आपसी विवाद के दौरान मोबाइल छिनतई की घटना सामने आई है। इस संबंध में कुनौली निवासी भोला राम ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कुनौली थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताया कि पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में छानबीन कर मामला दर्ज किया गया है। मोबाइल छिनतई मामले में कांड संख्या 36/25 के तहत SC/ST एक्ट की धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि छानबीन के क्रम में एक Vivo Y-29 5G मोबाइल बरामद किया गया है। मामले में नामजद अभियुक्तों की पहचान पवन यादव (20 वर्ष) और अमित कुमार मेहता, निवासी वार्ड संख्या 19, बथनाहा (कुनौली) के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत सुपौल न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं