सुपौल। समाहरणालय स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा बाह्य निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी आवश्यक पहलुओं की गहन समीक्षा की गई।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव, विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, वेयरहाउस की स्थिति और इलेक्ट्रॉनिक मशीनों के रख-रखाव की स्थिति की जानकारी ली गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन से जुड़ी सभी तैयारियां समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से पूरी की जाएं, ताकि किसी प्रकार की शंका या बाधा उत्पन्न न हो। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं