सुपौल। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को युवा कांग्रेस ने सुपौल के स्टेशन चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पुतला फूंका गया और पाकिस्तान का झंडा जलाकर रोष व्यक्त किया गया।
प्रदर्शन के दौरान लक्ष्मण झा ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर किया गया हमला केवल देशवासियों पर नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता पर हमला है। उन्होंने कहा कि यह हमला किसी एक धर्म या समुदाय पर नहीं, बल्कि पूरे भारत पर हुआ है और इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए।
श्री झा ने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान को इस हमले के लिए तुरंत और सख्त जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि एकजुट होकर देश की सुरक्षा के लिए खड़े होने का है।
प्रदर्शन में प्रकाश कुमार, रमेश यादव, अकबर जी, योगेश्वर यादव, शिवकुमार पासी, मनोज कुमार और संतोष कुमार समेत कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा।
कोई टिप्पणी नहीं