Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कोसी बराज पर शिक्षिका ने नदी में कूदकर दी जान, नेपाल एनडीआरएफ की टीम कर रही तलाश



सुपौल। कोसी बराज के फाटक संख्या 6 के अपस्ट्रीम में सोमवार को एक 25 वर्षीय शिक्षिका ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला में कार्यरत शिक्षिका पूजा कुमारी के रूप में हुई है। वह जहानाबाद जिले के बराबर थाना क्षेत्र के कूकरी बिगहा वार्ड संख्या 01 की निवासी थी।

घटना के बाद नेपाल एनडीआरएफ की टीम द्वारा शव की तलाश की जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका था। मौके पर पहुंची भीमनगर पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से भी तलाश जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूजा ने नदी में कूदने से पहले घाट पर बिछिया, मास्क, दुपट्टा, दोनों हाथ की चूड़ियाँ, चप्पल, स्कूटी की चाबी आदि सामान छोड़ दिए। लेकिन वह मोबाइल साथ लेकर ही कूदी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कूदने से ठीक पहले वह किसी से बात कर रही थी।

स्थानीय निवासी चन्दर मुखिया ने बताया कि घटना करीब 11:30 बजे की है। पूजा कुछ देर तक फाटक संख्या 4 और 5 के पास सड़क पर टहलती रही। फिर लोगों के हटने के बाद फाटक संख्या 6 की ओर बढ़ गई और वहां से नदी में छलांग लगा दी। चन्दर मुखिया ने अनहोनी की आशंका के चलते पास की पुलिस चौकी में सूचना दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने बताया कि पूजा कुमारी हर दिन की तरह सोमवार को भी स्कूल आई थीं और मध्यान भोजन के समय तक स्कूल में मौजूद थीं। लेकिन इसके बाद वह चुपचाप स्कूल से निकल गईं। उनका पर्स और हेलमेट अब भी स्कूल में ही पड़ा है, जिससे किसी को उनकी गतिविधि की भनक नहीं लगी।

पूजा की शादी 26 अप्रैल 2018 को संदीप कुमार यादव से हुई थी, जो वर्तमान में सुपौल जिले के वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 09 में परिवार संग किराये के मकान में रहते हैं। दंपति के साढ़े तीन साल की बेटी और ढाई साल का बेटा है। संदीप खुद बीपीएससी शिक्षक की तैयारी कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही संदीप समेत पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

जानकारी के अनुसार, पूजा स्कूल से स्कूटी लेकर भीमनगर पहुंचीं और वहाँ स्कूटी कहीं खड़ी कर दी। इसके बाद सीटी रिक्शा से कोसी बराज पहुंचीं, जहाँ उन्होंने यह दुखद कदम उठाया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि स्कूटी कहाँ खड़ी की गई है।

हालांकि आत्महत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन यह जानकारी सामने आई है कि कूदने से ठीक पहले पूजा मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। पति संदीप ने बताया कि पूजा हर दिन की तरह सुबह उठी, बच्चों और खुद के लिए नाश्ता बनाया और सामान्य रूप से स्कूल गई थीं।

घटना की सूचना मिलते ही बसंतपुर प्रखंड के कई स्कूलों के शिक्षक, भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब 5 घंटे की लगातार तलाश के बावजूद अभी तक पूजा का शव बरामद नहीं किया जा सका है।


कोई टिप्पणी नहीं