सुपौल। हालिया आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुई भारी फसल क्षति को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने सुपौल के जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
श्री झा ने बताया कि बड़ी संख्या में किसान उनके आवास पर पहुंचकर अपनी समस्याएं साझा कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं के चलते उनकी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, जिससे वे गंभीर आर्थिक संकट में फंस गए हैं।
ज्ञापन सौंपने के बाद श्री झा ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से मांग की कि कोसी क्षेत्र समेत सुपौल जिले के सभी पंचायतों में फसल क्षति का त्वरित सर्वे कराया जाए और प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की पीड़ा को प्राथमिकता पर लेते हुए त्वरित राहत पहुंचाई जाए।
इस मौके पर किसान हरे कृष्णा सिंह, त्रिलोक सिंह, रामदेव सिंह, युगो राम, सतीश चंद्र झा, मनु कुमार सिंह, गणेश जी राम, जगदेव राम, अमरेश शाह, राजेंद्र शाह और कमलेश्वरी प्रसाद यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं