सुपौल। भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत सुपौल में टॉर्च रैली का भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही रैली जिले में पहुंची, पूरा सुपौल खेलमय वातावरण में डूब गया। स्थानीय स्कूलों, कॉलेजों और खेल संगठनों के खिलाड़ियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ रैली में भाग लिया और शहरभर में मार्च करते हुए खेल भावना और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
इस ऐतिहासिक आयोजन के तहत इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी बिहार को मिली है, जिसमें पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय जैसे पांच प्रमुख जिलों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस आयोजन में देशभर से हजारों युवा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
टॉर्च रैली के स्वागत के दौरान मिथिला की पारंपरिक लोकनृत्य और गीतों की भी प्रस्तुति दी गई, जिसने लोगों का मन मोह लिया। रैली के स्वागत में शहर की सड़कों को सजाया गया और जगह-जगह भव्य स्वागत द्वार बनाए गए। "खेलो इंडिया, बढ़ो इंडिया" के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि खेलो इंडिया टॉर्च रैली ने सुपौल के युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया है। यह सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं के लिए एक ऐसा मंच है जो उन्हें राष्ट्र स्तरीय पहचान और अवसर दिला सकता है।
मौके पर एडीएम राशिद कलीम अंसारी, डीडीसी सुधीर कुमार, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक शशि कुमार, खेल पदाधिकारी आलोक कुमार भारती, डीपीआरओ संदीप कुमार, रवि कुमार पांडे, सुमन सिंह समेत कई अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं