Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राघोपुर में निकाला गया कैंडल मार्च, एकजुटता का दिया संदेश


 सुपौल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की हत्या के विरोध में गुरुवार को राघोपुर में कैंडल मार्च निकाला गया। यह शांति मार्च एनएच-106 मार्ग होते हुए थाना चौक से सिमराही बाजार तक गया। मार्च में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए।

कैंडल मार्च के दौरान सभी प्रतिभागियों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया और हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रतिभागियों ने कहा कि यह घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली है और हम सभी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।

मार्च के दौरान लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए और केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि देश में बार-बार हो रहे आतंकी हमलों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

इस अवसर पर आयोजक राजेश आर्या ने कहा कि इस कैंडल मार्च का उद्देश्य आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता दिखाना और शांति का संदेश फैलाना है। उन्होंने कहा कि जब देशवासी मिलकर आवाज उठाते हैं, तब एक स्पष्ट संदेश जाता है कि भारत आतंकवाद के सामने झुकने वाला नहीं है।

मार्च में शामिल लोगों ने यह भी कामना की कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हों और शांति बहाल हो। कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि देशवासी आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में खड़े हैं।

कोई टिप्पणी नहीं