दरभंगा। बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के डरहार पंचायत अंतर्गत अब्दुल्लाहपुर (गंगापट्टी सलहा) स्थित पायोनियर शिक्षण संस्थान में रविवार को क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं एवं मैट्रिक-इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में राधा मंडल ने प्रथम स्थान, अंजनी कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा वर्षा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं मैट्रिक परीक्षा में रूपा कुमारी ने 436 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया और अपने क्षेत्र व माता-पिता का नाम रोशन किया। इंटरमीडिएट परीक्षा में चाँदनी कुमारी ने 403 अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके अलावा दर्जनों छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त कर संस्था, अभिभावकों और क्षेत्र का मान बढ़ाया।
संस्थान के शिक्षक संजीव कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना स्वयं में एक उपलब्धि है। यह मंच छात्रों के ज्ञान, आत्मविश्वास, तर्कशक्ति और टीमवर्क को निखारने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि हार-जीत जीवन का हिस्सा है, लेकिन सीखना और निरंतर आगे बढ़ना ही सच्ची सफलता है।
त्रिभुवन कुमार ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य छात्रों के जीवन में रचनात्मकता, नवीनता और उद्यमशीलता लाना है, जिसमें नई शिक्षा नीति सहायक साबित होगी। वहीं, दिलखुश कुमार ने शिक्षा में स्थानीयता, प्राचीन भारतीय परंपराओं और महिला शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का संचालन कोचिंग के सहायक कौशल सर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन देवेन्द्र सर द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर दर्जनों शोधार्थी व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं