सुपौल। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को त्रिवेणीगंज प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय जदिया के प्रांगण में विद्यालय स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उच्च माध्यमिक विद्यालय जदिया के प्रधानाध्यापक असीम कुमार ठाकुर के द्वारा खेल का शुभारंभ किया गया। जिसमें अंडर 14 से 16 आयु वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ी अलग-अलग विधाओं में एथलेटिक, कबड्डी, साइक्लिंग, फुटबॉल एवं वॉलीवाल खेलों में भाग लिया।
अवसर पर प्रधानाध्यापक श्री ठाकुर ने बताया कि खेल समापन के बाद विजेता एवं उपविजेता टीम के बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में जीते हैं, उन्हें जिला स्तर पर भी खेलने का मौका मिलेगा। जिससे उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आएगी। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक अमर किशोर, प्रियदर्शी पवन, सुशील कुमार, अनिल कुमार, जयचंद ज्योति, राजीव कुमार, विनय आनंद, मिथुन कुमार, अशोक कुमार (द्वय), रूपा कुमारी, मुन्नी कुमारी, सुरभि कुमारी, नाजिया प्रवीण, किरण, पिंकी यादव, बंधु कुमार, फखरुद्दीन, शंभु कुमार, सत्यनारायण आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं