सुपौल। छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय मध्याह्न भोजन योजना अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) डॉ. राकेश गुप्ता ने की।
बैठक में समिति के गठन के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के क्रियान्वयन व अनुश्रवण से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ डॉ. गुप्ता ने कहा कि इस समिति का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी बच्चों को नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन मिले। उन्होंने बताया कि समिति की बैठक हर तीन महीने पर आयोजित की जाएगी, ताकि योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को साझा कर उनका समाधान निकाला जा सके।
उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे क्षेत्र के विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता एवं उपलब्धता की जानकारी बैठक में साझा करें, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी विनोद कुमार राम ने जानकारी दी कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 173 विद्यालयों में नियमित रूप से मध्याह्न भोजन योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि बीडीओ की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है।
बैठक में सीडीपीओ कुमारी पूजा, शिक्षक हरेंद्र कर्ण, मधुबनी पंचायत के मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू, केआरपी पूनम पाठक, विसस अध्यक्ष संजीव मुखिया, प्रधानाध्यापक जैनेंद्र मरीक, दिलीप कुमार वर्मा, एसबीआई शाखा प्रबंधक राजपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं