Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मरौना : एससी/एसटी टोलों के लिए विशेष विकास शिविर का हो रहा आयोजन


सुपौल। मरौना प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। मरौना बीडीओ रचना भारतिय के नेतृत्व में ललमीनिया, कदमहा, सिसौनी, हड़री परिकोच, कमरैल और घोघरारिया पंचायतों में इन शिविरों का सफल संचालन किया गया।

इन शिविरों का उद्देश्य एससी/एसटी समुदायों तक सरकार की 22 आवश्यक सेवाओं को पहुंचाना था। सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी शिविर में मौजूद रहे और वंचित व्यक्तियों एवं परिवारों से आवेदन प्राप्त किए। इन आवेदनों का नियमानुसार निष्पादन कर लाभुकों को योजनाओं का सीधा लाभ दिलाया जाएगा।

इसके अलावा, शिविर से पूर्व प्राप्त किए गए आवेदनों का निष्पादन कर संबंधित लाभुकों को मौके पर योजनाओं का लाभ भी दिया गया। बीडीओ रचना भारतिय ने स्वयं सभी शिविरों का निरीक्षण कर कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए और उपस्थित लोगों को इस अभियान के महत्व से अवगत कराया।

सरकार की इस पहल से वंचित समुदायों तक योजनाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित हो रही है, जिससे सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सशक्तिकरण संभव हो सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं