सुपौल। उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरायगढ़ में मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र आकाश आर्यन ने 443 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं छात्रा निकिता कुमारी ने 357 अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि पर विद्यालय की शिक्षिका बबीता कुमारी ने दोनों मेधावी छात्रों को फूल-माला पहनाकर, सामान्य ज्ञान की पुस्तक और कलम देकर सम्मानित किया। साथ ही, केजीबीवी की वार्डन बेबी कुमारी ने भी विद्यार्थियों को कलम देकर प्रोत्साहित किया। विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
आकाश आर्यन सरायगढ़ निवासी सिकंदर कुमार और रंजना देवी के पुत्र हैं। उनके पिता ने बताया कि आकाश विद्यालय से आने के बाद घर पर ही गैलेक्सी ट्यूटोरियल कोचिंग में सुबह-शाम पढ़ाई करता था और मोबाइल से दूरी बनाए रखता था। उनकी सफलता पर परिजनों और विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सत्यजीत कुमार, रमेश कुमार, नारायण कुमार, रंजना कुमारी, अपूर्वा कुमारी, संजीव कुमार, मनीष कुमार, प्रियंका कुमारी, ज्योति कुमारी, बेबी कुमारी, राजकुमार सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं