Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

होमगार्ड बनने की तैयारी कर रहे युवक की दौड़ के दौरान मौत, इलाके में शोक की लहर



सुपौल। नगर परिषद क्षेत्र के बीम टोला वार्ड नंबर 27 निवासी सोनू कुमार (30 वर्ष) का होमगार्ड बनने का सपना उस वक्त अधूरा रह गया, जब गुरुवार सुबह दौड़ लगाते समय वह बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना करीब सुबह 7 बजे हुई, जब वह शारीरिक परीक्षा की तैयारी के तहत दौड़ रहा था।

जानकारी के अनुसार, सोनू बीते 15 दिनों से होमगार्ड भर्ती की तैयारी में जुटा हुआ था। उसने एक स्थानीय एकेडमी में दाखिला लिया था और रोज सुबह आउटडोर स्टेडियम जाकर अभ्यास करता था। गुरुवार को भी वह अपने तय समय पर स्टेडियम पहुंचा और ग्रुप के साथ दौड़ लगाई। लेकिन दूसरे राउंड में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह मैदान में गिर पड़ा।

साथ दौड़ रहे युवकों ने तत्काल उसे उठाया और सदर अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। जैसे ही सोनू का शव गांव पहुंचा, पूरे इलाके में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

सोनू, स्वर्गीय महेश्वरी ठाकुर का पुत्र था और अपने परिवार का होनहार सदस्य माना जाता था। उसमें देश सेवा का जज़्बा था और वह पूरे समर्पण से तैयारी कर रहा था। उसकी असमय मौत ने न सिर्फ एक परिवार का सहारा छीन लिया, बल्कि पूरे इलाके को भी गहरे शोक में डुबो दिया है।

यह घटना शारीरिक परीक्षण की तैयारी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि अब तक मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस को कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं