सुपौल। पहलगाम हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से शनिवार को मारवाड़ी महिला समिति के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला। भारत माता की जय और देशभक्ति के नारों से गूंजते इस मार्च में महिलाओं के हाथों में जलती मोमबत्तियाँ थीं और दिलों में मातृभूमि के प्रति गहरा प्रेम व आक्रोश नजर आ रहा था।
मार्च का नेतृत्व समिति की सचिव विद्या मोहनका ने किया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि इस कायराना आतंकी हमले का मुँहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले आतंकियों को मौत से कम कोई सजा नहीं मिलनी चाहिए। अब देशवासी चुप नहीं बैठेंगे। हम मौत के बदले मौत चाहते हैं।
कैंडल मार्च में भाग ले रही महिलाओं ने एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा।
कोई टिप्पणी नहीं