सुपौल। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. सूर्यनारायण मेहता को सुपौल जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। उनके नियुक्ति की खबर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर कांग्रेस के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड अध्यक्ष महेश पांडे, जितेंद्र यादव, मोतीराम राम, सावित्री देवी, मो. अली असगर, लक्ष्मी प्रसाद यादव, पवन कुमार सिंह, देवेंद्र प्रसाद यादव, रहमत अंसारी, मो. हबीबुल्लाह, सुदेश्वर प्रसाद यादव, मो. तजमुल हुसैन, जयप्रकाश ठाकुर, महेंद्र प्रसाद यादव, राजेंद्र साह, भगवानी साह, कमल किशोर शर्मा, चुन्नू झा, कपिलेश्वर राम, वासुदेव राम, अंजर अहमद, मो. खलील सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी और उनके नेतृत्व में पार्टी को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रो. सूर्यनारायण मेहता के नेतृत्व में जिले में कांग्रेस पार्टी को नया उत्साह और दिशा मिलेगी। वहीं, सभी ने पार्टी को मजबूत करने और जनता से जुड़ने का संकल्प भी लिया।
कोई टिप्पणी नहीं