Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

गणपतगंज : महावीर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, 'अहिंसा परमो धर्मः' के गूंजे नारे


सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गणपतगंज में गुरुवार को भगवान महावीर जयंती के पावन अवसर पर नगरवासियों द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा सुबह 9 बजे स्थानीय जैन मंदिर से आरंभ हुई और विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई।

यात्रा गर्ल्स स्कूल रोड, एनएच 106, गणपतगंज बाजार, दुर्गा मंदिर रोड और मारवाड़ी टोला से गुजरती हुई दुर्गा मंदिर के पीछे की सड़क के रास्ते वापस मंदिर परिसर पहुंची। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां, रथ, बैंड-बाजों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।

भगवान महावीर के जीवन, उनके तप, त्याग और अहिंसा के संदेश को खूबसूरती से प्रदर्शित करने वाली झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। पारंपरिक वेशभूषा में सजे महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग श्रद्धाभाव से शोभायात्रा में सहभागी बने। पूरे नगर में 'अहिंसा परमो धर्मः' और 'भगवान महावीर की जय' के नारों की गूंज सुनाई दी।

स्थानीय लोगों ने यात्रा को सफल बनाने में बढ़-चढ़ कर योगदान दिया। आयोजन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिससे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल बना रहा।

कोई टिप्पणी नहीं