Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए की गयी प्याऊ जल की व्यवस्था


सुपौल। भीषण गर्मी में राहगीरों और स्थानीय लोगों को राहत देने के लिए वीरपुर नगर पंचायत प्रशासन ने एक सराहनीय कदम उठाया है। नगर क्षेत्र के तीन प्रमुख स्थानों हटिया चौक, गोल चौक और बस स्टैंड पर मंगलवार से प्याऊ जल की व्यवस्था शुरू कर दी गई है, जिससे लोगों को तेज धूप और गर्मी के बीच ठंडा पानी मिल पा रहा है।गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर प्रशासन की यह पहल लोगों के लिए राहत भरी साबित हो रही है।

नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार ने बताया कि फिलहाल तीन प्रमुख स्थानों पर यह व्यवस्था की गई है, और आने वाले दिनों में नगर क्षेत्र के तीन अन्य स्थानों पर भी प्याऊ लगाए जाएंगे। इसके लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य नगरवासियों, राहगीरों और यात्रियों को भीषण गर्मी से राहत देना है और उन्हें स्वच्छ, ठंडा पेयजल उपलब्ध कराना है। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत की इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनहित में एक जरूरी और संवेदनशील कदम बताया।

कोई टिप्पणी नहीं