सुपौल। समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव शनिवार को पिपरा रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन परिसर सहित रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आगामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
डीआरएम श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंझारपुर (मधुबनी) से वर्चुअल माध्यम से सहरसा और पिपरा रेलवे स्टेशन के लिए नई ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर रेलवे विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, पीसीसी सीडी (पैसेंजर कंफर्ट एंड क्लीनिंग डिवाइस) सहित स्टेशन की अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीनियर डिवीजन इंजीनियर संजय कुमार, सीनियर डिवीजन इंजीनियर उत्कर्ष कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर अमितेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्टेशन पर सुविधाओं को बेहतर बनाने तथा सौंदर्यीकरण को लेकर किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी भी दी।
कोई टिप्पणी नहीं