Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल में पहली बार होगा भव्य मिथिला महोत्सव, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित


सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित टाउन हॉल में आगामी सितंबर माह में पहली बार एक दिवसीय भव्य मिथिला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव की तैयारियों और उसकी सफलता को लेकर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों और समाजसेवियों ने भाग लिया।

बैठक में सर्वसम्मति से नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा को महोत्सव के संयोजक के रूप में मनोनीत किया गया। यह महोत्सव मिथिला की कला, संस्कृति, खानपान और साहित्य को समर्पित होगा, जिसमें गीत-संगीत, नृत्य, व्यंजन प्रदर्शनी और साहित्यिक गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। बैठक में उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बैठक के प्रारंभ में मैथिली लेखक-कवि डॉ. भास्कर ज्योति ने अपनी आगामी यात्रा संस्मरण पुस्तक के अंशों का पाठ किया, जिसमें उन्होंने अपनी डेनमार्क यात्रा का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। इस सत्र की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. महेन्द्र ने की, जबकि संचालन किसलय कृष्ण ने किया। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक योगदान पर चर्चा करते हुए केदार कानन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मैथिली भाषा शोध परिषद, बड़ौदा के प्रमुख मनीष ठाकुर और डॉ. भास्कर ज्योति को पाग, शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. कन्हैया सिंह, उपाध्यक्ष सुब्रत मुखर्जी, पवन अग्रवाल, सर्वेश झा, डॉ. महेन्द्र, रामकुमार चौधरी, केशव अग्रवाल, संजय झा, विश्वनाथ सर्राफ, डॉ. रेणु झा, डॉ. संजय वशिष्ठ, नृपेशचंद्र झा, नमिता झा, कुमार विक्रमादित्य, सच्चिदानंद सौरभ, राजेश कुमार मल्लिक, मधु कुमारी, अनीस झा, मिलन कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं