Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : लूटपाट के दौरान युवक को मारी गोली, हालत गंभीर


सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327ई पर शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे लूटपाट की एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना दिनापट्टी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे की है, जहां अपराधियों ने युवक से तीन से चार हजार रुपये लूट लिए और विरोध करने पर सीने में गोली मार दी।

घायल युवक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के दुबियाही पंचायत वार्ड संख्या 15 निवासी कुलानंद साह के 30 वर्षीय पुत्र सुबोध साह के रूप में हुई है। घटना के बाद डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल को सदर अस्पताल सुपौल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया। हालांकि, फिलहाल उनका इलाज सुपौल के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि युवक को सीने के नीचे गोली लगी है और वह शरीर के अंदर फंसी हुई है। अस्पताल में सर्जन की अनुपलब्धता के चलते उसे उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया।

घायल सुबोध साह ने बताया कि वह रतौली गांव से अपने घर दुबियाही लौट रहा था, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे रोका और पैसे छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

घायल के पिता कुलानंद साह ने इस घटना को साजिश बताते हुए बेटे की ससुराल वालों पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सुबोध की शादी मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव में 12 वर्ष पूर्व जबरन हुई थी। बाद में संबंध सामान्य हुए और दो बच्चे भी हैं। लेकिन दो महीने पहले सुबोध की पत्नी अपने मायके चली गई और अब तक वापस नहीं आई है।

इस घटना को लेकर अब तक पिपरा थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है। पिपरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं