Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : बाइक सवार बदमाशों ने दंपति से मोबाइल लूटा, पीछा करने पर गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल


सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस मंगलवार की संध्या उस वक्त देखने को मिला जब गद्दी धरहरा मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने एक दंपति से मोबाइल लूट लिया। लूट के दौरान बदमाशों की हरकत से दंपति का बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है। घायल महिला कल्पना स्वराज के पति धर्मेंद्र कुमार, जो किशनपुर थाना क्षेत्र के करहिया वार्ड नंबर 9 के निवासी हैं, ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ बाइक से गद्दी में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इसी दौरान ईंट भट्ठा के समीप एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उनके पास आकर उनकी पत्नी के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया।

जब धर्मेंद्र कुमार ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, तो उन्होंने उनके बाइक में लात मार दी, जिससे बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी और दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। महिला को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की मदद से दोनों को राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया गया।

पीड़ित धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। बाद में उन्होंने सुपौल एसपी को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद राघोपुर थाना पुलिस ने उनसे संपर्क कर आवेदन देने को कहा।

वहीं इस संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों में रोष है और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। फिलहाल पीड़ित परिवार ने जल्द से जल्द कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।


कोई टिप्पणी नहीं