Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक


  • प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर हुई तैयारियों की समीक्षा


सुपौल। आगामी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को मधुबनी जिला के झंझारपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर सोमवार के अपराह्न 06:30 बजे एक उच्चस्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक की अध्यक्षता बिहार के मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों, व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

सुपौल जिले से इस बैठक में जिलाधिकारी कौशल कुमार, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानन्द यादव एवं अपर जिला परिवहन पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।

बैठक में सभी अधिकारियों को उनके संबंधित दायित्वों को समयबद्ध एवं समुचित रूप से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया ताकि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रस्तावित प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं