Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पीएम मोदी की आगामी जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई समीक्षा बैठक, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता



सुपौल। 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित विदेश्वर स्थान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोसी और मिथिलांचल में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में रविवार को सुपौल जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषि की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, प्रदेश मंत्री स्वदेश यादव, सरोज झा, जिला प्रभारी अनुरंजन झा और सह प्रभारी सत्येंद्र भट्ट सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह मुन्‍ना ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि विदेश्वर स्थान में होने वाली जनसभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोसी और मिथिलांचल को कई महत्वपूर्ण सौगातें देने वाले हैं। ऐसे में यह जनसभा ऐतिहासिक होनी चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हर बूथ से अधिक से अधिक संख्या में लोग इस सभा में शामिल हों।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हर पंचायत के हर परिवार तक कार्यकर्ता जाएं और उन्हें प्रधानमंत्री की सभा में आमंत्रित करें। यह केवल एक राजनीतिक सभा नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास से जुड़ी बड़ी घोषणाओं का अवसर भी है।

बैठक के दौरान यह तय किया गया कि कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को आमंत्रित करेंगे और जनसभा में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से कोसी और मिथिलांचल में विकास की एक नई दिशा मिलेगी, जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है।

कोई टिप्पणी नहीं