Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : मोटरसाइकिल स्पेयर्स दुकान में हुई चोरी, साढ़े तीन लाख के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ


सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के वंशी चौक में स्थित एक मोटरसाइकिल स्पेयर्स पार्ट्स एवं रिपेयरिंग की दुकान में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का शटर काटकर अंदर घुसकर साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली।

सोमवार सुबह जब दुकानदार मोहम्मद रसूल, निवासी लतौना वार्ड नंबर 14, दुकान पहुंचे तो टूटा हुआ ताला और बिखरा हुआ सामान देख सन्न रह गए। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में मोटरसाइकिल स्पेयर्स पार्ट्स, टायर-ट्यूब, मोबिल, रिपेयरिंग और पंचर बनाने का काम होता है। रविवार रात लगभग 9 बजे वे रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौटे थे।

पीड़ित ने बताया कि चोरों ने दुकान से 80 पीस नए टायर, 50 पीस ट्यूब, विभिन्न कंपनियों के मोबिल के 4 कार्टून, एक वाशिंग मशीन और ट्रैक्टर के 4 बड़े टायर चोरी कर लिए। उन्होंने बताया कि हाल ही में बंधन बैंक से डेढ़ लाख रुपये का लोन लेकर दुकान में पूंजी लगाई थी, लेकिन इस घटना ने उनकी कमर तोड़ दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं