Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : किसान रजिस्ट्री को लेकर केम्पों में उमड़ी किसानों की भीड़, महिला किसानों ने भी दिखाई रुचि

 


सुपौल। बसंतपुर प्रखंड में किसानों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने और विभागीय जानकारी सुलभ रूप से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल पर किसान रजिस्ट्री अभियान की शुरुआत हो गई है। इसके तहत हर प्रखंड से दो राजस्व ग्रामों का चयन कर वहां केम्प लगाकर किसानों का रजिस्ट्री कार्य किया जा रहा है।

बसंतपुर प्रखंड में मंगलवार से इस अभियान की शुरुआत बनेलीपट्टी और परमानंदपुर पंचायत से की गई। बुधवार को दूसरे दिन दोनों पंचायतों में आयोजित शिविरों में कुल 43 किसानों का रजिस्ट्रेशन पूरा किया गया। इसमें बनेलीपट्टी पंचायत से 27 तथा परमानंदपुर पंचायत से 16 किसान शामिल हुए।

परमानंदपुर में आयोजित शिविर में प्रखंड कृषि समन्वयक ज्योति भारती और किसान सलाहकार राजेश कुमार उपस्थित रहे। वहीं बनेलीपट्टी में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधाकर पाण्डेय, कृषि समन्वयक राजीव रंजन और धर्मेंद्र कुमार, प्रशिक्षु पदाधिकारी प्रियांशु राज और किसान सलाहकार सतीश कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

बुधवार को बनेलीपट्टी स्थित सामुदायिक केंद्र परिसर में चल रहे केम्प का निरीक्षण अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि किसान रजिस्ट्री का कार्य सतत रूप से चलता रहेगा और तब तक जारी रहेगा जब तक सभी लक्षित किसान इसमें शामिल नहीं हो जाते। उन्होंने यह भी बताया कि शिविरों में महिला किसानों की भी उत्साहजनक भागीदारी देखी जा रही है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण का संकेत है।

कोई टिप्पणी नहीं