सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत वार्ड 11 करीमन टोला में बृहस्पतिवार शाम आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया। बीरपुर से पहुंची दमकल गाड़ी को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया, वहीं दमकल कर्मियों को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन के घर चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई, जिसने आसपास के छह घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने तुरंत दमकल को सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल टीम मौके पर पहुंची, तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। आग बुझने के बाद पहुंचे दमकल कर्मियों से नाराज ग्रामीणों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और कर्मियों कुंदन कुमार, आलोक कुमार सिंह और सुजीत कुमार को बुरी तरह पीट दिया।
बुद्धिजीवियों के हस्तक्षेप से किसी तरह तीनों कर्मियों को भीड़ से बचाकर पीएचसी पहुंचाया गया। घटना की सूचना पर डीएसपी सुरेंद्र मंडल, थानाध्यक्ष प्रमोद झा और सीओ आशु रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की विस्तृत जांच शुरू की। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं