सुपौल। अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली परिसर में सोमवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत अग्निशमन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अग्निशमन पदाधिकारी अक्षयबर नाथ ने किया, जहां विभाग के जवानों ने अस्पताल के कर्मियों समेत आम नागरिकों को आग लगने की स्थिति में जरूरी सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।
अभियान के दौरान अग्निशमन विभाग की टीम ने मॉक ड्रिल कर यह प्रदर्शित किया कि गैस सिलेंडर में आग लगने जैसी घटनाओं से कैसे घरेलू संसाधनों के माध्यम से निपटा जा सकता है। जवानों ने बताया कि ऐसी स्थिति में घबराने की बजाय जूट या सूती कपड़े को पानी में भिगोकर आग की लपटों को रोका जा सकता है। साथ ही बाल्टी या अन्य घरेलू उपकरणों का प्रयोग कर आग पर काबू पाने के तरीके भी बताए गए।
अग्निशमन पदाधिकारी अक्षयबर नाथ ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर लोगों को अगलगी की घटनाओं से बचाव और प्राथमिक प्रतिक्रिया के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आग लगने की स्थिति में संयम बनाए रखना और सही जानकारी होना सबसे महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अग्निशमन यंत्रों के उपयोग का अभ्यास भी किया और सुरक्षा उपायों को गंभीरता से सीखा। कार्यक्रम में अस्पताल के कर्मियों समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं