सुपौल। राघोपुर प्रखंड अंतर्गत करजाईन थाना क्षेत्र के डुमरी चौक से बुधवार की रात चोरों ने चापाकल और मोटर की चोरी कर ली। इस संबंध में दहगामा वार्ड संख्या 2 निवासी बिनोद कुमार मेहता ने करजाईन थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
बिनोद कुमार मेहता ने बताया कि डुमरी चौक स्थित उनके दूसरे आवास पर चापाकल और मोटर लगा हुआ था। गुरुवार की सुबह जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दोनों सामान गायब हैं। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही करजाईन थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और चोरों की तलाश में जुट गई है। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद चिंता का माहौल है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की जरूरत है।
कोई टिप्पणी नहीं