सुपौल। जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय वेश्म में नीलाम पत्र वाद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 19 अप्रैल 2025 को कोशी प्रमंडल सहरसा में आयुक्त की अध्यक्षता में प्रस्तावित राजस्व वाद एवं नीलाम वाद से संबंधित बैठक की तैयारी की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निदेशित किया कि वे अपने-अपने लंबित वादों का प्रतिवेदन अद्यतन कर कोशी प्रमंडल की बैठक में समय पर प्रतिभाग सुनिश्चित करें। बैठक में अपर समाहर्त्ता राशिद कलीम अंसारी एवं जिला स्तरीय सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी भौतिक रूप से उपस्थित थे। जबकि अनुमंडल एवं अंचल स्तर के पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।
बैठक के दौरान वादों की वर्तमान स्थिति, निष्पादन की प्रगति तथा भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राजस्व न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन में और तेजी लायी जाए ताकि आम नागरिकों को समय पर न्याय मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं