Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, पांच घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान


सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 02 में मंगलवार की अहले सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पांच घर जलकर पूरी तरह राख हो गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घरों में रखे अनाज, अलमारी, जेवरात, नगदी, मोटरसाइकिल सहित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो चुकी थी।

अगलगी की इस घटना में मो. निजाम खां, मोस. सहिदा, मो. शहाबुद्दीन खां, मो. कासिम खां, मो. असलम खां और मो. तनवीर आलम के परिवार सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। पीड़ितों के अनुसार कई मवेशी भी इस आग में झुलस गए हैं।

घटना के बाद पीड़ित परिवारों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर राहत और मुआवजे की मांग की है। अंचलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन करने के लिए स्थलीय जांच की है। प्रशासन की ओर से शीघ्र राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं