सुपौल। वीरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के समीप बुधवार को मगरमच्छ मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक दुकान के पीछे अचानक मगरमच्छ दिखाई दिया। इसे देखकर स्थानीय लोग चौंक गए और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा।
रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने बताया कि यह क्षेत्र कोसी नदी से जुड़ा हुआ है, जहां विभिन्न प्रकार के जलीय जीव-जंतु पाए जाते हैं। अक्सर कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने या रास्ता भटकने के कारण अजगर और मगरमच्छ जैसे जीव स्थलीय इलाकों में पहुंच जाते हैं।
पकड़े गए मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रूप से कोसी नदी में छोड़ दिया। विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी जीव को देखने पर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचित करें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं