Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बच्चों के विवाद ने ली महिला की जान, पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल



सुपौल। जिले के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघरड़िया पंचायत के मोरकियाही गांव में बच्चों के मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया जब दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका की पहचान 45 वर्षीय ज्ञानी देवी, पत्नी रामकिशुन मुखिया के रूप में की गई है।

मृतका के भैंसुर डोमी मुखिया ने जानकारी दी कि गांव के जीतू मुखिया और मंटू मुखिया (मृतका का पुत्र) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जब परिवार के लोग मामले को सुलझाने गए तो जीतू मुखिया और उसके परिजनों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। सभी के सिर पर प्रहार किया गया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद रामकिशुन मुखिया, उनकी पत्नी ज्ञानी देवी और पुत्र मंटू मुखिया (14 वर्ष) को पहले निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही ज्ञानी देवी ने दम तोड़ दिया। घायल पिता-पुत्र का इलाज सुपौल सदर अस्पताल में जारी है।

नदी थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा गया है। साथ ही घटना की विवरणात्मक जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं