Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉकड्रिल का किया आयोजन, एएनएम छात्राएं को किया गया जागरूक



सुपौल। अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एएनएम स्कूल की छात्राओं एवं आम नागरिकों को आग से सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए मॉकड्रिल कराई गई।

कार्यक्रम की अगुवाई कर रहीं अग्निशमन विभाग की अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने बताया कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें लोगों को आग लगने की स्थिति में प्राथमिक बचाव, अग्निशमन उपकरणों का सही उपयोग और खुद को सुरक्षित रखने के उपाय सिखाए जाएंगे।

अस्पताल परिसर में आयोजित मॉकड्रिल के दौरान अग्निशमन कर्मियों ने आग की स्थिति में प्राथमिक प्रतिक्रिया कैसे दी जाए, इसका प्रदर्शन किया। कर्मियों ने बताया कि आग लगने पर घबराने के बजाय जूट या सूती कपड़े को पानी में भिगोकर लपटों को शांत करने की कोशिश करनी चाहिए। सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में भीगी हुई चादर का उपयोग कर उसे बुझाने का तरीका बताया गया।

इस दौरान छात्राओं और उपस्थित लोगों ने स्वयं अग्निशामक यंत्रों का उपयोग कर अग्नि पर काबू पाने की प्रक्रिया को प्रायोगिक रूप से सीखा। कार्यक्रम के दौरान फायर स्टेशन का आपातकालीन मोबाइल नंबर भी साझा किया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोग त्वरित सहायता प्राप्त कर सकें।

पदाधिकारी ने यह भी बताया कि आग लगने की घटनाओं में अक्सर लोग घबरा जाते हैं, जबकि ऐसी स्थिति में धैर्य और संयम बरतना बेहद जरूरी होता है। इस मौके पर एएनएम प्रशिक्षु छात्राओं ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और मॉकड्रिल के जरिए अग्निसुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझा।

कोई टिप्पणी नहीं