सुपौल। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एसएसबी 45वीं बटालियन के जवानों को शुक्रवार देर शाम एक बड़ी सफलता मिली। रिफ्यूजी कॉलोनी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नशीली व प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी करते एक युवक को पकड़ा है।
एसएसबी के अनुसार, बोर्डर पिलर संख्या 201 के समीप तैनात नाका ड्यूटी पर मौजूद जवानों ने रात करीब 8 बजे एक संदिग्ध युवक को देखा जो अपनी बाइक से छिपे रास्ते से नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। जवानों ने उसे तत्काल रोका और पूछताछ के बाद जब उसकी बाइक की तलाशी ली गई, तो सीट के नीचे से 480 नशीली टैबलेट्स और 10 कफ सीरप बरामद किए गए।
पकड़े गए युवक की पहचान नेपाल के सुनसरी जिला, वार्ड नंबर 04 निवासी 27 वर्षीय सुजान राय के रूप में हुई है। एसएसबी ने जब्त बाइक और नशीली दवाओं के साथ युवक को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद वीरपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
इस कार्रवाई की जानकारी शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि तस्करी की रोकथाम के लिए सीमा क्षेत्र में लगातार सघन निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि नाका ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर विजय कुमार और अन्य जवानों की मुस्तैदी से यह कार्रवाई संभव हो सकी।
कोई टिप्पणी नहीं