Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अग्निपीड़ितों से मिले पीएचईडी मंत्री, हरसंभव सहायता का दिया भरोसा

 


सुपौल। विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु रविवार को छातापुर प्रखंड के राजेश्वरी थाना क्षेत्र अंतर्गत महम्मदगंज पंचायत के शंकरपट्टी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में अग्निकांड के शिकार हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और गहरी संवेदना व्यक्त की।

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि घटना अत्यंत दुखद है और सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने सभी 11 अग्निपीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता के तौर पर 12-12 हजार रुपये की राशि का चेक प्रदान किया।

पीड़ित परिवारों ने बताया कि 17 अप्रैल को रसोई घर में लगी आग के बाद गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे 11 घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग में घरेलू सामग्री और संपत्ति मिलाकर करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान मंत्री श्री बबलु भीमपुर, क्वार्टर चौक, जीवछपुर और मोहम्मदगंज भी गए, जहां उन्होंने विभिन्न निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसके पश्चात मंत्री मुख्यालय बाजार स्थित खाद विक्रेता पंकज भगत के आवास पहुंचे और उनकी दिवंगत माता के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे शांतिभोज में भी सम्मिलित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं